युवालक्षीत समस्त कार्यक्रमों के लिए गुजरात सरकार की सिंगल बॉडी
युवा मंत्रालय अपने तमाम युवा आधारित कार्यक्रमों को अब एक जगह से संचालित करने की तैयारी में है. मंत्री नानुभाई ने सन्देश डॉट कॉम को अधिक जानकारी देते हुए बताया," युवा एक्टिविटी सिर्फ युथ फेस्टिवल अथवा सिर्फ खेलकूद तक सीमित नहीं है. युवाओं से जुड़ी तमाम प्रकार की गतिविधि, चाहे वह खेल-कूद हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यावसायिक कार्यक्रम अथवा अन्य किसी गतिविधि के लिए, कोई अन्य प्रकार की सहायता! सब के लिए एक बॉडी हो और एक ही जगह से उनके समस्त समस्याओं का निराकरण हो. इससे कार्य को गति मिलेगी और युवाओं को सरलता होगी."
मिली जानकारी के मुताबिक अब युवालक्षीत समस्त कार्यक्रमों के लिए सरकार सिंगल बॉडी बनाने की तैयारी में है. जहाँ से युवा आधारित तमाम योजना-परियोजनाओं को संचालित किया जायेगा. हालाँकि अभी यह ड्राफ्टिंग स्टेज में है. युवाओं से जुड़े तमाम विभागों से मंत्रालय बातचीत कर के इसका रूपरेखा तैयार किया जा रहा है. जिससे अभी इसके आखिरी प्रारूप आने और लागू होने में काफी समय लग सकता है.
In Today Sandesh
http://www.sandesh.com/article.aspx?newsid=3218404
युवा मंत्रालय अपने तमाम युवा आधारित कार्यक्रमों को अब एक जगह से संचालित करने की तैयारी में है. मंत्री नानुभाई ने सन्देश डॉट कॉम को अधिक जानकारी देते हुए बताया," युवा एक्टिविटी सिर्फ युथ फेस्टिवल अथवा सिर्फ खेलकूद तक सीमित नहीं है. युवाओं से जुड़ी तमाम प्रकार की गतिविधि, चाहे वह खेल-कूद हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यावसायिक कार्यक्रम अथवा अन्य किसी गतिविधि के लिए, कोई अन्य प्रकार की सहायता! सब के लिए एक बॉडी हो और एक ही जगह से उनके समस्त समस्याओं का निराकरण हो. इससे कार्य को गति मिलेगी और युवाओं को सरलता होगी."
मिली जानकारी के मुताबिक अब युवालक्षीत समस्त कार्यक्रमों के लिए सरकार सिंगल बॉडी बनाने की तैयारी में है. जहाँ से युवा आधारित तमाम योजना-परियोजनाओं को संचालित किया जायेगा. हालाँकि अभी यह ड्राफ्टिंग स्टेज में है. युवाओं से जुड़े तमाम विभागों से मंत्रालय बातचीत कर के इसका रूपरेखा तैयार किया जा रहा है. जिससे अभी इसके आखिरी प्रारूप आने और लागू होने में काफी समय लग सकता है.
In Today Sandesh
http://www.sandesh.com/article.aspx?newsid=3218404

No comments:
Post a Comment