समृद्ध, शांतिमय, युवा भारत
स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती युवा दिवस के मौके पर युवा दिवस की बधाई
नानुभाई वाननी, मंत्री युवा एवं संस्कृति ने स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती युवा दिवस के मौके पर युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि "भारत सबसे ज्यादा युवाओं का देश है युवानों के विकास के लिए राज्य सरकार और भारत सरकार जब कटिबद्ध है तब आओ हम सब साथ मिलकर युवानों के माध्यम द्वारा भारत को समृद्ध और शांतिमय बनायें."
हालाँकि जिस तरह से 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस चमक दमक के साथ स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती को युवा दिवस के रूप में शुरू किया था ऐसे किसी भी कार्यक्रम की संभावना से नानुभाई नकार गए. उन्होंने बताया," इस बार हम कोई पुब्लिक प्रोग्राम नहीं कर रहे.
ज्ञात हो, 2012 में वतर्मान प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए बड़ी धूमधाम से महात्मा मंदिर पर जयंती मनाया था. जयंती में पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. मुख्यअतिथि थे. मोदी अपने युवा आधारित राजनीति को इसी महोत्सव से ऊपर उठा कर वे देश भर के युवाओं के केंद्र बन गए थे. उस समय एवं बाद में मोदी ने विवेकानंद के नाम से विवेकानंद स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स आदिक तमाम तरह की युवालक्षी योजनाओं की शुरुवात की थी. लेकिन मुख्यमंत्री बदलाव के साथ ही वे योजनाएं भी या तो बंद हो गई अथवा धीमी पड़ गई.
In Today Sandesh
http://www.sandesh.com/article.aspx?newsid=3218404
स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती युवा दिवस के मौके पर युवा दिवस की बधाई
![]() |
| Nanubhai Vanani- Youth and Culture Minister gujarat |
![]() |
| Namo With Kalam in the days of Modi's Youth agenda |
ज्ञात हो, 2012 में वतर्मान प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए बड़ी धूमधाम से महात्मा मंदिर पर जयंती मनाया था. जयंती में पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. मुख्यअतिथि थे. मोदी अपने युवा आधारित राजनीति को इसी महोत्सव से ऊपर उठा कर वे देश भर के युवाओं के केंद्र बन गए थे. उस समय एवं बाद में मोदी ने विवेकानंद के नाम से विवेकानंद स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स आदिक तमाम तरह की युवालक्षी योजनाओं की शुरुवात की थी. लेकिन मुख्यमंत्री बदलाव के साथ ही वे योजनाएं भी या तो बंद हो गई अथवा धीमी पड़ गई.
In Today Sandesh
http://www.sandesh.com/article.aspx?newsid=3218404


No comments:
Post a Comment